रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला झाबुआ (मप्र) NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली 2023 के प्रारूप प्रकाशन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन नामावली में 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की गई थी।
इसी के साथ 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को विशेष कैंप आयोजित किए गए।
22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण कर 29 सितम्बर को नामावली के हेल्थ पैरामीटर की जाँच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करने एवं डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टो को मुद्रित किया गया। 4 अक्टूबर को सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया।
बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।