मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के तत्वावधान एवं निर्देशानुसार आज जैव विविधता क्विज-2023 का आयोजन जिला मुख्यालय पर वन मंडल बुरहानपुर द्वारा सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में किया गया, जिस में जिले के 35 शासकीय और अशासकीय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें एक विद्यालय के तीन विद्यार्थियों की एक टीम बनाई गई। अतः 35 टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रथम स्थान पर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, द्वितीय स्थान पर सिटिजन हायर सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर तथा तृतीय स्थान पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बुरहानपुर डीएम एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं वनमंडलाधिकारी श्री विजय सिंह ने विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र, शील्ड सहित प्रथम आने वाली टीम को 3000/-द्वितीय को 2100/- और तृतीय को 1500/-रूपये की नगद राशि से देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में उप वनमंडल अधिकारी श्री अजय सागर, प्राचार्य सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, श्री योगेश सावकारे, श्री राहुल तायड़े, श्री उमेश गावड़े, श्री मंतिष कलम, श्री सुरेश मुजाल्दे व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।