मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अपर कलेक्टर बुरहानपुर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकर लाल सिंघाड़े ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दावे-आपत्तियों के निराकरण किए जाने के पश्चात बुधवार को 04 अक्टूबर 2023 को फोटो निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन का कार्य संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रातः 10.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की उपस्थिति में किया जाएगा।