रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मंदसौर शामगढ़ की बलात्कार की शिकार 3 वर्षीय बालिका व उसके परिजनों व डॉक्टरों से मिलने व स्वास्थ्य की जानकारी लेने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रान्त भूरिया एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल जिला चिकित्सालय मन्दसौर पहुंचे। वह पीड़ित बच्ची और मां से मिले उनकी आप बीति जानी और जिला कांग्रेस की तरफ से 51000 रुपये की सहायता राशि भी दी गयी और इसके अलावा भी हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।
डॉ विक्रांत भूरिया ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा देने की मांग भी की, और मध्यप्रदेश किस तरह देश में बीजेपी के राज में RAPE CAPITAL बनता जा रहा है, इसपर चिंता भी व्यक्त की।