रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा सहित आस्ट्रेलिया दुबई नेपाल बांग्लादेश में मुशायरा व सिंगिंग में अपनी आवाज का लोहा मनवाने वाली विभा शुक्ला को राष्ट्रीय अभिव्यक्ति साहित्य संस्था द्वारा प्रथम स्वर कोकिला अभिव्यक्ति सम्मान व ग्यारह हजार नगद राशि प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह से अभिव्यक्ति के राष्ट्रीय अधिवेशन कवि सम्मेलन में पीपलखूटा में आयोजित कवि सम्मेलन अभिव्यक्ति में प्रदान किया जाएगा।
31अक्टूबर को एकता दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में दिया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष निसार पठान रंभापुरी ने बताया की आयोजित भव्य अभिव्यक्ति साहित्य सम्मान जिला स्थर पर इस कवियों साहित्यकार हिंदी में टॉपर व जिले के श्रेष्ठ दो विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।