प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश स्वच्छ भारत बनकर उभरा है: भाजयुमो नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश स्वच्छ भारत बनकर उभरा है: भाजयुमो नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान | New India Times

शहर की इंदिरा कॉलोनी में सोमवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने इंदिरा कॉलोनी में सफ़ाई अभियान चलाकर दो घंटे तक झाडू लगाकर सफाई की गई। साथ ही कचरा भी उठाया।

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षवर्धन नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आव्हान किया था कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लोग स्वच्छता के लिए आगे आएं। श्री चौहान ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण भारत में कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा कम हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों को बीमारियों से बचाया जा सका है। आज देश स्वच्छ भारत बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव से लेकर शहरों और छोटी बस्तियों तक हमारी माताओं-बहनों की परेशानियों को देखते हुए पूरे भारत में 13 करोड़ लोगों को शौचालय उपलब्ध कराकर उनका सम्मान किया और स्वच्छता अभियान को ताकत दी है। इसलिए सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर इंदिरा कॉलोनी में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्षद विनोद पाटिल, जिला मंत्री प्रवीण शहाणे, सौरभ पाटिल, राजा जंगाले, विट्ठल खोसे, पिंटू बाविस्कर, राजेश महाजन, राजकुमार बाघ, मुकेश सुगंधी, अजय भगत सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d