अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद मंसूरिया दीन पासी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी के साथ सदर बाजार स्थित गिहारा दलित बस्ती में जाकर दलितों के साथ सहभोज किया गया तथा इस दौरान भोज उनके कष्ट व समस्याओं को भी सुना गया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके हर कष्ट में उनके साथ खड़ी है।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की महात्मा गांधी को सर्वप्रथम महात्मा वर्ष 1915 में राजवैध श्री जीवनराम कालिदास व स्वामी श्रद्धानंद के द्वारा कहा गया जिसके बाद रविंद्र नाथ टैगोर के द्वारा भी महात्मा शब्द का प्रयोग महात्मा गांधी के लिए कहा गया और यह शब्द यूं ही महात्मा गांधी के लिए इन महान विद्वानओं व समाजसेवकों के द्वारा यूं ही नहीं कहीं गए क्योंकि महात्मा का शब्दों का अर्थ होता है महान आत्मा जिस बात के दर्शन महात्मा गांधी के व्यक्तित्व में इन महान विद्वानों व सामाज सुधारकों को दिखाई देता था 6 जुलाई 1944 में रंगून रेडियो से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम पुकारा गया तभी से लोगों ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता पुकारना शुरू कर दिया।
जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका की जन्म आज ही के दिन वर्ष 1904 में एक कायस्थ परिवार में हुआ था जिनके द्वारा काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि ग्रहण की गई श्री लाल बहादुर शास्त्री आत्यंतिक सादगी पसंद इंसान थे तथा उनके द्वारा अपने सिद्धांतों से कभी कोई समझौता नहीं किया गया तथा वह अपना जीवन प्रधानमंत्री रहते हुए भी अत्यंत सादगी से व्यतीत करते थे हमें गर्व है कि कांग्रेस पार्टी के महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री व मंसूरिया दिन पासी जैसे नेताओं का साथ मिला मंसूरिया दीन पासी का जन्म वर्ष 1911 में इलाहाबाद में हुआ वह दलित परिवार से आते थे उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया जिस दौरान वह कई बार जेल भी गए वर्ष 1946 में वह संविधान सभा के सदस्य भी रहे मंसूरिया दीन पासी फूलपुर व चायल लोकसभा सीट से सांसद रहे मंसूरिया दिन पासी एक गांधीवादी नेता थे।
इस अवसर पर युवा के जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण भास्कर, पूर्व सेवादल संगठक मनोज गौड़, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार वह इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री रोशन लाल, मुस्लिम कुरैशी, कासन रिजवी, अनवर हुसैन,क्षआदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.