नवनियुक्त नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने ठा. बांकेबिहारी जी के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त कर मथुरा वृंदावन नगर निगम चार्ज किया ग्रहण | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

नवनियुक्त नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने ठा. बांकेबिहारी जी के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त कर मथुरा वृंदावन नगर निगम चार्ज किया ग्रहण | New India Times

मेरठ में सीडीओ पद पर रहे नवनियुक्त नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने आज सोमवार को मथुरा पहुंचने के बाद सर्वप्रथम वृन्दावन स्थित ठा. बांकेबिहारी जी के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। नगर निगम कार्यालय में चार्ज ग्रहण करने के दौरान श्री चौधरी ने कहा, मथुरा महानगर को पॉलिथिन, प्लास्टिक मुक्त कराना प्राथमिकता में रहेगा, शहर की आशा के अनुरूप कार्य कराये जायेंगे, नागरिकों-व्यापारियों से समन्वय बना कर अतिक्रमण को हटायेंगे। वे कार्यालय में पद ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते समय व्यक्त किये।

श्री चौधरी ने बताया कि मथुरा वृन्दावन धार्मिक नगरी है। यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालू बाहर से आते है। यहां की व्यवस्थाएं ऐसी होनी चाहिए कि बाहर से आने वाले श्रद्धालू जब वापिस जायें तो अपने साथ मथुरा की अच्छी छवि लेकर जायें चूंकि सफाई कर्मी यहां कि जनसंख्या को देख कर ही रखे जाते है जबकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या के सापेक्ष सफाई कर्मियों की जरूरत बनी रहती है।

इसलिए शासन अवगत कराया जायेगा। जब तक अतिरिक्त सफाई कर्मी नहीं मिल जाते इन्हीं कर्मचारियों से साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया जायेगा। मथुरा-वृन्दावन में कार्य डिमांड अन्य शहरों से अलग है उसी के अनुरूप कार्य कराये जायेंगे। यहां परदे के पीछे कोई कार्य नहीं होगा जो भी होगा वह सबके सामने खुला हुआ होगा। शहर में अतिक्रमण की समस्या पर बोलते हुए कहा कि यू तो यह समस्या हर ज़िले में है लेकिन इसे हल कराने के लिए स्थानीय जनता व व्यापारियों का सहयोग लिया जायेगा।

शहर की सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि यहां सिंगल वे सड़कें है जिन्हें टू वे कराना व बाहरी क्षेत्र में रिंग रोड़ की बहुत आवश्यकता है। इस सब बातों का ध्यान रखते हुए जनता के साथ आपसी विर्मश व सुझावों पर कार्य किया जायेगा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d