रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झकनावदा पेटलावद तहसील की शासकीय पी एम श्री स्कूल झकनावदा में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तो वही महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा 1अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसी क्रम में 2 अक्टूबर को वृद्ध जनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम वृद्ध जनों को स्कूल के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा ढोल ढमाको के साथ स्वागत कर आगवानी की गई। तत्पश्चात समस्त उपस्थित वृद्ध जनों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पमाला भेंटकर धूप द्वीप प्रज्जलित कर आयोजन का श्री गणेश किया।
स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा महात्मा गांधी के नरसिह मेहता द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय गीत वैष्णव जंतु तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे पर सामूहिक नृत्य किया। तो वही वही स्वच्छता गीत पर स्वच्छता जागृति हेतु बच्चों द्वारा नृत्य कर स्वच्छता के लिए जागरूक किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब तालियां बटोरी।
उपस्थित नगर के 14 वृद्धजनों का पीएम श्री स्कूल की ओर प्राचार्य रमेश चौरसिया, पालक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली से भूपेंद्र सिंह सेमलिया, हरिराम पडियार, राधेश्याम देवड़ा,मनीष कुमट,नरेंद्र राठौड़,श्रेणिक कोठारी ने साल ओड़ाकर पुष्पमाला पहनाकर लिफाफा भेट कर सम्मान किया। बाद संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया ने स्कूली बच्चों को माता-पिता का सम्मान करने एवं उनके कहे गए पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी दी। इसके साथ ही सेमलिया के युवराज राठौर बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर उच्च स्थान प्राप्त करने एवं जिले का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल लाने पर शाला की और से सम्मान किया गया तो वही भव्य राठौड़ द्वारा कौशल प्रदर्शनी में झाबुआ जिला स्तरीय पर द्वितीय स्थान व मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनका भी पीएम श्री स्कूल द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इनका किया गया सम्मान
पीएम श्री स्कूल में वृद्धजनों का सम्मान एक अनोखी पहल नगर में प्रथम बार आयोजन आयोजित किया गया। जिसमे नगर के वरिष्ठ वृद्धजन शोभागमल कोठारी बाबूलाल वोहरा, बाबूलाल व्यास, मंगलेश्वर दास बैरागी, ज्ञानमल भांगू, कनकमल कोठारी, जसकरण कोठारी,भूपेंद्र सिंह सेमलिया, अनोखीलाल कटारिया, मांगीलाल राठौड़, नाथूलाल माली, रामनारायण राठौड़,कालूराम चोयल,रामा गरवाल, नंदलाल बरफा आदि का सम्मान किया गया।
वही वन कन्या आश्रम की छात्राओं एवं स्टाफ राजेश भिलाला एवं कलावती मकवाना द्वारा आयोजन में सहभागिता की।
जिले व प्रदेश में इन्होंने किया नाम रोशन
बाहुल्य झाबुआ जिले के छोटे से गांव सेमलिया में रहने वाले युवराज ने जिला संभाग एवं प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग में उच्च स्थान प्राप्त किया तो इस पर पीएम श्री स्कूल द्वारा युवराज का भी सम्मान किया गया। उसी क्रम में झकनावदा के भविष्य राठौड ने भी कौशल प्रदर्शनी के तहत झाबुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शनी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में भविष्य राठौड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस पर राठौड का भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती मोनू सोलंकी, दिनेश बघेल, ॐकार लाल चोयल, लक्ष्मण गेहलोत, सुरेश कुमार नगरिया,आयुषी जोशी, शिवानी चौहान, दीपिका चौहान, श्रीमती पूजा कटारे, रितिका चौहान, शिवानी राठौड, अमीषा राठौड़, संजय व्यास सहित ग्रामीणजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.