रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

एक अक्टूबर को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाता है। इसी के तहत प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी एक अक्टूबर रविवार को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया। जिनकी आयु 80 + वर्ष या उससे अधिक है उन्हें पुष्पहार एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिक जुबेदा पति अब्दुल खान, गंगा पति पिदीया बसोड़, नथे खां पिता पन्ने खां, ईसा पिता रसूल शेरानी, गलीबाई पति कसना, तुलसी पति नंदाजी, केसर बाई पति दिता, सुगी बाई पति कालिया इन वरिष्ठ नागरिकों का वार्ड नंबर 8 के बीएलओ वसना परमार द्वारा एवं वार्ड नंबर 10 के बीएलओ तेजिया डामोर द्वारा वरिष्ठ नागरिक अमरसिंह नायक का पुष्पहार श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।