नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रल्हाद सिंह पटेल के साथ साथ पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, रीती पाठक, गणेश सिंह इन चार समेत कुल सात सांसदों को मैदान में उतारकर इस पैंतरे को गुजरात पैटर्न नाम दिया है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ़ जनता के भीतर प्रचंड रूप से व्यक्ति विरोधी लहर देखी जा रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर (संभावित) इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। मध्य प्रदेश में पार्टी द्वारा अपनाई गई चुनावी रणनीति को लेकर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भाजपा के तमाम मंत्रियों और जनता के बीच लोकप्रिय माने जाते पांच पांच बार के विधायकों के भीतर एक किस्म की अस्वस्थता देखी जा रही है। मोदी लहर के सहारे 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव जीतने का सिलसिला बरकरार रखने वाले महाराष्ट्र भाजपा के नेता कर्नाटक में पार्टी की हुई हार के भय से अपना करियर दांव पर लगाने से कतरा रहे हैं। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राज्य में लोकसभा की सभी 48 सीटों पर वर्तमान मंत्रियों और विधायकों को उतारने के मूड में है। मतलब साफ है महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा नए चेहरों को मौका देगी और पुरानों को बाहर करेगी। राज्य में लोकसभा की 20 से अधिक सीटें ऐसी है जहां भाजपा का सीनियर लीडर सीट लड़ाऊं फॉर्मूला सफ़ल हो सकता है। उदाहरण के तौर पर जलगांव की रावेर सीट की बात करें तो NCP के एकनाथ खडसे के खिलाफ़ भाजपा के पास जामनेर से छह बार के विधायक और वर्तमान मंत्री गिरीश महाजन के अलावा जीत की गारंटी देने वाला दूसरा कोई भी उम्मीदवार नहीं है। आम जनता और नरेन्द्र मोदी पर प्रेम करने वाले वोटर भी चाहते हैं कि रावेर लोकसभा सीट से गिरीश महाजन को ही टिकट दिया जाए अन्यथा भाजपा को अपनी इस पारंपारिक सीट से हाथ धोना पड़ेगा। प्रदेश भाजपा में महाजन का कद काफ़ी बड़ा है उन्होंने कैमरे के सामने भविष्यवाणी की है कि 2024 के आम चुनावों में भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में 342 सीटें जीतकर केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी। जलगांव सीट के लिए विपक्ष के पास कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है यहां भाजपा आसानी से जीत सकती है बशर्ते प्रत्याशी बदल दिया गया तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। धूलिया, नंदूरबार, नासिक, यह तीन सीटें फिलहाल खतरे में हैं जिन्हें सुरक्षित करना भाजपा के सामने चुनौती होगी।
मंत्री महाजन ने चलाया झाड़ू
केंद्र सरकार के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज जामनेर में साफसफाई अभियान चलाया गया। डॉ नानासाहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के सेवकों के साथ मंत्री गिरीश महाजन ने झाड़ू लगाया। मुहिम में 543 श्री सदस्यों ने सहभाग किया, कुल 10 टन कचरा जमा किया गया। मौके पर डॉ प्रशांत भोंडे, महेंद्र बावीस्कर, सीओ चंद्रकांत भोसले समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.