सिस्टम से लाचार ग़रीब, चार माह से नहीं मिला राशन, आखिर कौन है जिम्मेदार? | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

सिस्टम से लाचार ग़रीब, चार माह से नहीं मिला राशन, आखिर कौन है जिम्मेदार? | New India Times

नगर अमानगंज से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें असहाय गरीब बुजूर्ग महिला तथा कथित बन बैठे उन मसीहों को पानी पी पी कर कोष रही है जिन्होंने बुजुर्ग महिला को अति गरीबी का राशन कार्ड हाथ में तो थमा दिया लेकिन राशन की लानत में दर दर भटकने को मजबुर भी कर दिया। उस महिला के पेट पर लाचार सिस्टम की लात पड़ने से जो तिलमिलाहट है शायद आप समझ सकें।एक तो बुढ़ापा ऊपर से कोई संतान नहीं कैसे अमानगंज बार्ड क्रमांक 9 की रहवासी बुजुर्ग महिला सरमन बाई ढीमर जिनके ऊपर न तो पक्की छत है न संतान बस छप्पर बाला धर ओर खुद जिंदगी ओर गरीवी से संघर्ष ओर मजदूरी लायक शरीर भी नहीं अब कैसे भरेगा पेट अति गरीबी का रासन कार्ड देखकर या बिक्रम बेताल की कहानी से नहीं जनाब अगर किसी बुजुर्ग की उंगली राशन वितरण मसीन में उंगलीनही आएगी तो क्या उसे दो वक्त की रोटी जिसका उस पर हक है उसे अनाज नहीं मिल पायेगा तो फिर इसे आप क्या कहेंगे लचर सिस्टम या डिजटल इंडिया की तरक्की क्या कोई प्रावधान नहीं की इस जैसे ओर भी अन्य लोगों को जिनका हक कहे या पेट पालने के लिए दो वक्त का अनाज मिल सके पेट भरने को तभी तो होगा सबका साथ ओर सबका विकास।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d