रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान देवझिरी विकास खण्ड झाबुआ में 1 अक्टूबर को एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्रम दान कर शपथ ग्रहण की गई, जिसमें स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने और स्वच्छता के लिए समय देने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने।
न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे
सबसे पहले स्वयं के परिवार, मुहल्ले, गाँव और कार्यालय से शुरुआत करेंगे। गांव – गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करुँगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
मैं जो शपथ ले रहा हॅू यह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।
वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दे, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा कि शपथ ली गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.