रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

आज दिनांक 1/10/2023 को वृद्वजन अंतर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया व 80+ वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का सम्मान निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मेघनगर के वार्ड 6 भाग संख्या 274 शेरानीपूरा में मनाया गया।
निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश व जिला झाबुआ क्लेकटर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन व एसडीएम मेघनगर मुकेश सोनी, तहसीदार विरेन्द कटारे, बीईओ जी एस देवहरे के मार्ग दर्शन में वार्ड नंबर 6 के बी एल ओ व खेल शिक्षक जोसफ मावी, तेजीया डामोर, पत्रकार रहीम शेरानी, जाकीर शेख, युसुफ शेरानी, युवा नेता राजा मानसीग, रिटायर वनकर्मी अल्ताफ हुसैन, मोहम्मदी लिमखेड़ा, युसुफ बाम्बे वाला, हाजी असलम गडूली, आदी की उपस्थिति में शेलानीपूरा के सबसे अधिक वृद्भजन 80 से अधिक मतदाता सूची में दर्ज अनुसार श्री रोशन खाँ पिता घासि खाँ के निवास पर पहुंच कर फुलों की मालाओं से सम्मानित किया गया।
जनाब रोशन खाँ को जब सम्मानित किया गया तो वह बड़े खुश हुऐ और पुरानी यादें बताते हुऐ बताया कि मैं भी एक शासकीय सेवक के रुप कार्य कर सेवानिवृत कर्मचारी हूँ।
लेकिन ऐसा सम्मान पाकर मैं जिला क्लेकटर सुश्री तन्वी हुड्डा का आभारी हूँ उन्होंने हमें सम्मानित किया इसलिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।