अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

मुख्य रुप में शेखावाटी जनपद व डीडवाना-कुचामन जिले में मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी मूल रुप से निवास करती है। इस बिरादरी से स्वतंत्र पार्टी, जनता पार्टी व कांग्रेस-भाजपा से विधायक रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त केप्टन अय्यूब खा झूंझुनू लोकसभा से कांग्रेस की तरफ से दो दफा सांसद भी रह चुके हैं। अब दो महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र के अनेक कायमखानी युवा कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर अन्य दलों से चुनाव लड़ने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सीकर विधानसभा से पूर्व प्रधान उसमान खा माकपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। उसमान खा ने 2-अक्टूबर को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन माकपा प्रदेश सचिव पूर्व विधायक अमरा राम के नेतृत्व में रखकर प्रचार को ऊंचाई देने जा रहे हैं। इसी तरह लाडनू से रालोपा की टिकट पर लड़ रहे नियाज मोहम्मद खान का सीकर जिले की सिंगरावट गावं से लेकर सुदरासन-चोलूखां होते हुए लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों से होते हुये लाडनू पहुंचने तक 30-सितंबर को जगह जगह भारी जनसमूह द्वारा भव्य स्वगत समारोह आयोजित हुये हैं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अबतक प्रदेश से दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जिनमें फतेहपुर शेखावाटी से ऐडवोकेट जावेद खान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं लाडनू से हाजी हफीज खान भी एआईएमआईएम की टिकट पाने की कोशिश में हैं। आम आदमी पार्टी के नैता तैयब मेहराब खान को फतेहपुर से उम्मीदवार मानकर चला जा रहा है।

इस जनपद के फतेहपुर से स्वतंत्र पार्टी व जनता पार्टी से एक एक दफा आलम अली खा, चूरु से कांग्रेस टिकट पर भालू खा व हमीदा बैगम एक एक दफा, फतेहपुर से भंवरु खा कांग्रेस की टिकट पर तीन दफा व डीडवाना से भाजपा की टिकट पर यूनुस खा दो दफा विधायक बन चुके हैं। रमजान खा भाजपा की टिकट पर अजमेर के पुष्कर से विधायक रहे थे। वर्तमान विधानसभा में फतेहपुर से हाकम अली खा कांग्रेस टिकट पर विधायक चुने हुये हैं। कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर रालोपा-बसपा-आप-एआईएमआईएम सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों की सूचियां आना बाकी है। जिनमें कायमखानी समुदाय के कतार में लगे अनेक युवाओं के नाम बतौर उम्मीदवार आना बाकी है। यह सबकुछ युवाओं में प्रदेश के मुख्य प्रमुख दो दल कांग्रेस-भाजपा के प्रति उदासीनता होना भी दर्शाता है।