मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ अधिकारी श्री लियाक़त अली आफ़ाकी (आईआरएस) ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रसारित आदेश के पालन में हज कमिटी आफ इंडिया मुंबई में सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिनांक 29 09 2023 को ग्रहण कर लिया है। श्री आफ़ाकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ के निवासी हैं। इन का शुमार एक ईमानदार छवि और छापे मारी करने वाले अधिकारी के रूप में होता है। इन की नियुक्ति मोहम्मद याकूब शेखा के स्थान पर हुई है, जिनका कार्यकाल अत्यंत विवादित रहा है। आशा की जा रही है कि हटाए गए सीईओ के कार्यकाल में जो अनियमितताएं और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, श्री आफ़ाकी के आने के बाद विभाग की छवि उज्जवल होगी।