मदरसा अबू बकर सिद्दीक़ मस्जिद ताना गुजरी बुरहानपुर का सालाना इजलास इतवार 01/10/23 को | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मदरसा अबू बकर सिद्दीक़ मस्जिद ताना गुजरी बुरहानपुर का सालाना इजलास इतवार 01/10/23 को | New India Times

मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार बुरहानपुर के पेश ईमाम हज़रत मौलाना अतीक अहमद फ़ैज़ी ने बताया कि मदरसा हजरत अबू बकर सिद्दीक़ मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार का सालाना इजलासे आम बउनवान सीरत उन्नबी सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम और आज का मुसलमान का इनएक़ाद जनाब क़ायम साहब (खादिम मस्जिद तन गुजरी) की सरपरस्ती में और सैय्यद फरीद सेठ की सदारत में 01/10/2023 को किया गया है। इस प्रोग्राम में हज़रत मौलाना फैयाज़ साहब हुसामी लातुरी (सदर ऑल इंडिया इंसाफ फाउंडेशन सूरत गुजरात) विशेष वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मौलाना अतीक़ अहमद फैज़ी ने बताया कि 01 अक्टूबर बरोज इतवार बाद नमाजे मगरिब बच्चों का प्रोग्राम में हज़रत मौलाना फैयाज़ साहब का बयान, उसके बाद नमाज़ ए ईशा के बाद सीरत उन नबी सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के उनवान पर अवामी खिताब (सार्वजनिक संबोधन) होगा। धर्म प्रेमी महिलाओं (मस्तूरात) के बैठने का भी इंतेज़ाम पृथक से किया गया है। हज़रत मौलाना अतीक़ अहमद फ़ैज़ी और मस्जिद वा मदरसा के सदर सहित तमाम सदस्यों और पदाधिकारी ने सर्व धर्म प्रेमी जनता से उक्त आयोजन शिरकत करने की अपील की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d