थाना कोलार रोड़ पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना कोलार रोड़ पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार | New India Times

आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारों के मद्देनजर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन में तथा श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों, अवैध आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु लगातार थाना कोलार रोड पुलिस द्वारा लगातार कार्यावाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 28/09/2023 को थाना कोलार रोड भोपाल में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जो कि सफेद कलर की शर्ट व हल्के काले रंग की जीन्स पेंट पहने 610 क्वाटर के पास हिनोतिया आलम रोड़ किनारे खड़ा है जिसके पास से अवैध देशी कट्टा मिल सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी कोलार रोड आशुतोष उपाध्याय द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना की गई। जो 610 क्वार्टर के पास हिनोतिया आलम रोड किनारे सफेद कलर की शर्ट व हल्के काले रंग की जीन्स पेंट पहने एक लड़का खड़ा था जिसे हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पिंटू उर्फ सुशांत गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 20 साल निवासी म.न 159 610 क्वाटर हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल का निवासी होना बताया।

जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में पेंट में सिल्वर कलर की 12 बोर का पुराना देशी कट्टा फंसा मिला तथा पहने पेंट की दाहिनी जेब में दो 12 बोर के जिंदा कारतूस मिले। आरोपी पिंटू उर्फ सुशांत गुप्ता से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में लायसेंस मांगने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी से समक्ष गवाहान के एक देशी कट्टा 12 व 02 जिंदा कारतूस मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी पिंटू उर्फ सुशांत गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 20 साल निवासी म.न 159 610 क्वाटर हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल का कृत्य धारा 25 ए, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 817/23 धारा 25ए/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से उक्त जप्त फायर आर्म्स के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट आदि के अपराध दर्ज है।

जप्त मशरूका:- सिल्वर कलर की 12 बोर का पुराना देशी कट्टा व दो 12 बोर के ज़िंदा कारतूस।

गिरफ़्तार आरोपी:- पिंटू उर्फ सुशांत गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 20 साल निवासी म.न 159 610 क्वाटर हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल


सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उनि शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि प्रीतम सिंह, प्रआर राजेन्द्र देवडा, आर कंचन यादव, आर बलराम कुर्मी, आर दीपक शर्मा तथा आर गिर्राज सिंह की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

//अपराधिक रिकार्ड//
पिंटू उर्फ सुशांत गुपता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 20 साल निवासी मन. 59, 610 क्वार्टर हिनोतिया आलम कोलार रोड भोपाल

क्र. अप. धारा रिमार्क:-
1. 290/22 294, 327, 506, 34 भादवि कोलार रोड
2. 495/22 435 भादवि कोलार रोड
3. 1041/22 323, 506, 34 भादवि कोलार रोड
4. 787/23 294, 323, 506, 427, 34 भादवि कोलार रोड
5. 817/23 25ए/27 आर्म्स एक्ट कोलार रोड।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading