अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान के हर भाग में स्कूल व कोचिंग संचालक स्थानीय स्तर पर कुछ जमाने व धन कमाने के बाद समय समय पर राजनीति में आकर अपनी किस्मत अजमाते रहे है। लेकिन शेखावाटी जनपद में करीब तीस साल में स्कूल/कोचिंग संस्थान कायम करके बड़ा नाम बनाने वाले अधीकांश लोग राजनीति में कदम रखकर या फिर रखने की कोशिश में लगे रहकर विधायक व सांसद बनने की जी तोड़ कोशिश करते रहने के साथ वर्तमान में विधायक बनने की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे हैं।
झुंझुनूं जिले में टैगोर स्कूल समुह चलाने वाली संतोष अहलावत सांसद रहने के बाद अब विधायक बनने के लिये प्रयासरत हैं। जबकि इण्डियन स्कूल चलाने वाले नरेन्द्र खिचड़ पूर्व में विधायक व वर्तमान में झूंझुनू से सांसद हैं। यह दोनों ही भाजपा की टिकट पर जनप्रतिनिधि बने हैं। इन्हीं की राह पकड़कर सीकर जिले में भी शैक्षणिक संस्थान के अनेक संचालक भाजपा व कांग्रेस से विधानसभा की टिकट पाने की जुगत मे लगे हुए हैं।
जिनमें राजस्थान में नीट व जेईई की तैयारी कराने वाली क्षेत्र की पहली व प्रमुख केरीयर लाईन कोचिंग (CLC) नामक कोचिंग संस्थान के संचालक श्रवण चोधरी का फतेहपुर शेखावाटी से भाजपा उम्मीदवार बनने की सम्भावना से सबको चौंकाया है। श्रवण चौधरी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में कल ही भाजपा की सदस्यता ली है। श्रवण चौधरी को सभी धर्म व वर्ग में काफी सम्मान से देखा जाता है। उन्हें क्षेत्र में कोचिंग स्थापना करने का जनक माना जाता है। भाजपा ने उन्हे शामिल करके बड़ा दाव खेला है। श्रवण चौधरी किसान वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।
श्रवण चौधरी के अलावा भारतीय स्कूल समुह के संचालक हरिराम रणवां सालो से टिकट पाने की कोशिश में लगे हैं। जो वर्तमान में लक्ष्मनगढ से भाजपा की टिकट पाना चाहते हैं। लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया द्वारा लक्ष्मनगढ से ही भाजपा की टिकट पाने की दावेदारी करने से रणवां की सम्भावना क्षीण हो गई है। इसी तरह राजस्थान नर्सिंग कालेज संचालन पवन जौशी व विश्व भारती स्कूल समुह के संचालक कमल सिखवाल भाजपा से सीकर की टिकट पाने में ऐडी चोटी का ज़ोर लगाये हुए हैं। इसी तरह सीकर से ही कांग्रेस की टिकट के लिये अन्नपूर्णा नर्सिंग कालेज समुह के संचालक ओमप्रकाश शर्मा भी सीकर से दावेदारी कर रहे हैं।
कुल मिलाकर यह है कि सीकर जिले में शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों द्वारा भाजपा व कांग्रेस से दावेदारी करने वालों मे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व सीएलसी संचालक श्रवण चौधरी की फतेहपुर से भाजपा की तरफ से दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। वही अन्य संचालक भी अलग अलग सीट से कोशिश में लगे हुये हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.