ब्लॉक तिरला में सी बी एम ओ डाक्टर एम एम उपासनी के मार्गदर्शन में बी सी एम डॉक्टर सुरेखा परिहार के द्वारा रखा गया तीन दिवसीय ई एच बी वहाई सी प्रशिक्षण | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

ब्लॉक तिरला में सी बी एम ओ डाक्टर एम एम उपासनी के मार्गदर्शन में बी सी एम डॉक्टर सुरेखा परिहार के द्वारा रखा गया तीन दिवसीय ई एच बी वहाई सी प्रशिक्षण | New India Times

आशा सुपर वाइजर व आशा कार्यकर्ता ब्लॉक तिरला जिला धार में 26/09/023 को आशा कार्यकर्ता के तृतीय दिवस के ई एच बी वहाई सी प्रशिक्षण मे आशा को आशा की मुख्य भूमिका के बारे में बताया बीसीएम डाक्टर सुरेखा परिहार /सिसोदिया ने गाँव में स्वच्छता, साफ पानी,सुरक्षित मातृत्व, बच्चों का स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं पोषण आदि के बारे में जागरूकता तथा ग्रामवासियों द्वारा इसे हासिल करने में आशा की भूमिका है।

गर्भावस्था के दौरान पुरी देखभाल, प्रसव की तैयारी, सुरक्षित प्रसव का महत्त्व, स्तनपान, टीकाकरण, सम्पूरक आहार, सीमित एवं सुखी परिवार की अवधारणा, बॉंझपन, गर्भपात, स्वास्थ्य प्रतिरक्षा, गर्भनिरोधक उपाय आदि के संबंध में महिलाओं/पुरुषों को प्रेरित करना तथा परामर्श देना। स्वास्थ्य सेवा के लिए एक स्वाभाविक कार्यकर्त्ता होती है, जिसका प्रमुख रूप में गर्भवती माता एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ गाँव के सभी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना एवं सरल माध्यम से इलाज उपलब्ध करना ही आशा कार्यकर्ता की भूमिका प्रमुख रूप में है। 154 आशाओं को दी गई होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर की ट्रेनिंग -कुपोषण और परिवार नियोजन को लेकर लोगों को करेंगी जागरूक। आशा सुपर वाइसर मंजुलता निनामा, श्रद्धांजलि मौर्य भुवादा सेक्टर तिरला पवित्राचौधरी, हेमकुअर राठौर, सलकनपुर सेक्टर तिरला।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d