मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली पुलिस ने बताया कि चोरी की गई 5 दुपहिया वाहन की गुप्त सूचना पुलिस को हाथ आई जिसको तस्दीक करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाकिराड़ी में महेश पिता पूरनलाल, राकेश पिता लाला, धर्मेंद्र वल्द कैलाश, पंकज पिता तुलाराम, सुनील वल्द कलीराम सभी यदुवंशी के पास चोरी के दुपहिया वाहन रखने की सूचना मिली। कुछ दिनों पूर्व इसी गांव में दीपक और दयाराम को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बड़ी संख्या में चोरी की बाइक बेचने की जानकारी पुलिस को लगी तो सर्च किया जिसमें महेश के पास पैशन प्रो, लाल काले रंग की बिना नंबर कय्यू कड़वे खुमकाल निवासी से लेना स्वीकारा, होंडा साइन एमपी 20 सीजी 7010, बिना नंबर की एक लाल काली रंग की होंडा साइन, एक प्लेटिना एमपी 28 एम आर 4835, एक होंडा साइन बिना नंबर, एक हीरो होंडा बाइक काले रंग की बिना नंबर बरामद कर लगभग 5 लाख रुपए का मशरुका जप्त किया गया है।