रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने, प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से करने व उन्हें खेलों का आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशा के तहत आयोजित किये जा रहे ’’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स ’’ की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में ’’खेलो एम0पी0 यूथ गेम्स’’ का आयोजन विकास खण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 21 सितम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, शतरंज एवं योगासन खेल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आतिथ्य में हुआ, जैन ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की आप सभी को खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत अच्छा अवसर मिला है।

आप सभी अपने खेल का प्रदर्शन करें एवं जीतने वाला खिलाड़ी, हारने वाले खिलाड़ी से हाथ मिलाए एवं अगली बार ओर अधिक अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प ले। शुभांरभ के अवसर पर एथलेटिक्स खेल की 100 मी. बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया, दौड़ के विजेता बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम कु. जान्हवी सिंह झाबुआ विकास खण्ड, द्वितीय कु. वंदना मेडा, विकास खण्ड रानापुर, तृतीय कु. राधिका मेडा विकास खण्ड थान्दला ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में 100 मी0 दौड में प्रथम उदय चैहान विकास खण्ड झाबुआ, द्वितीय धनपाल मेडा विकास खण्ड थान्दला एवं तृतीय हिमांशु वसुनिया विकास खण्ड मेघनगर के प्राप्त किया, विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
शुभारंभ उपरान्त एथलेटिक्स के अन्य इवेंट, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, की प्रतियोगिता शा. महाविद्यालय खेल मैदान झाबुआ, व्हालीबाल, बास्केटबाल, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जय बजरंग व्यायाम शाला, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, खेल परिसर झाबुआ, तैराकी इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, योगासन एवं शतरंज पुलिस लाईन सामुदायिक भवन झाबुआ में प्रारंभ हुई, जो दिन भर चलती रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.