अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/ जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के विधानसभा चुनाव में राज्य स्तर पर माकपा-रालोपा व बीटीपी को कुछ सीटे देकर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश पर तेलंगाना में आयोजित वर्किंग कमेटी की मीटिंग में पूर्व मंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश चोधरी ने झटका दे दिया है।

राजनीतिक सुत्र बताते है कि संगठन मुखिया सीकर जिले के दो विधायकों की टिकट कटवा कर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये उन दोनों सीट सहित भादरा, रायसिंहनगर व डूंगरगढ सीट माकपा को दिलवाने के अलावा माकपा सहित रालोपा व बीटीपी से समझौता करने के प्रयास में लगे हुये थे। जिसके लिये संगठन मुखिया ने इस बात पर मुख्यमंत्री को भी सहमत करने की कोशिश की बताते।

रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल से सख्त नाराज मारवाड़ के कांग्रेस के जाट नेताओं में से प्रमुख नेता हरीश चौधरी तेलंगाना में आयोजित वर्किंग कमेटी में यह तय करवाने में सफल हो गये कि राज्य स्तर पर कांग्रेस का किसी भी दल से समझोता नही होगा। वही मुख्यमंत्री गहलोत ने हाईकमान को कर्नाटक पेटर्न पर चुनाव लड़ने के लिये कमजोर स्थिति वाले विधायकों की टिकट काटने की मंजूरी दे दी। लगता है कि बडी तादाद मे विधायकों की टिकट कटेगी जिसमे मंत्रीगण भी बताते है।

कुल मिलाकर यह है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कुछ छोटे दलों के साथ समझोता करके चुनाव लड़ने की अटकलों पर एक दफा विराम सा लगा है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *