वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
युवराज दत्त महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया।
नगर मंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि कॉलेज में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है, कक्षाओं में लाइट की व्यवस्था नहीं है, इससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। महाविद्यालय के विद्यार्थी आदित्य पांडे ने बताया विभिन्न सेमेस्टर की कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं। कॉलेज में आवारा पशुओं का आवागमन बना रहता है झाड़ियां पिछले कई महीनों से नहीं कटवाई गई हैं। जिससे जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में विगत वर्षों से पुस्तकालय में नई पुस्तकें नहीं आई हैं। पुस्तकालय का अर्थ है कि जिसमें विद्यार्थी बैठकर अध्ययन करें, लेकिन महाविद्यालय में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करने पर रोक है। कॉलेज की वेबसाइट के नाम पर प्रवेश के समय 100 रुपए अधिक वसूले गए की वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी से अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। जिसकी अभी कोई व्यवस्था नहीं है। विद्यार्थी परिषद की मांग है सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से उमंग तिवारी, तहसील संयोजक सुधांशु प्रजापति, नगर आंदोलन प्रमुख मानस ठाकुर, नगर मंत्री शिखर तिवारी, हर्ष, प्रिंस प्रजापति सत्यांश अंशुमन अभिनव, कृष्णा, गोविंदा, अभिषेक, अजय सिंह, विशाल, शिवांक, देव ऋषि आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.