रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर संस्था राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 21 सितंबर को किया जा रहा है। जिसमें भारत सहित पड़ोसी देशों के भी रक्तमित्र व समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
सभी चयनित 201 रक्तमित्रों समाजसेवियों को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा।
झाबुआ जिले के मेघनगर निवासी राजेंद्र श्रीवास्तव नीरज जो मानसिक रोगियों भूले भटकों असहायों का कायाकल्प करके सोशल नेटवर्किंग के जरिये उनके घर ढूंढ घर भेजने का कार्य व सतत दिन-रात रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य करते हैं उन्हें भी इस सम्मान समारोह मे आमंत्रित किया गया है व राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
इस दिन उपस्थित सभी रक्त मित्र श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की पावन धरती पर रक्तदान करेंगे, रक्तदान शिविर को राष्ट्रीय रक्तदान शिविर घोषित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उत्तरप्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उप मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, ओलंपियन सुजित कुमार, विश्व विख्यात पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, व पद्मश्री मो. शरीफ द्वारा समाजसेवियों तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। नगर में हर्ष सहित नगरवासियों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की साथ ही निरज श्रीवास्तव के नेक कार्या के लिए दुआए भी दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.