मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय पद पर रहे युवा नेता नौशाद अली अंसारी सेठ मोहम्मद अली अंसारी ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर एमआईएम के पूर्व प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कोर कमेटी मेंबर एडवोकेट सोहेल इस्माइल हाशमी के नेतृत्व में अब एमआईएम पार्टी का दामन थाम लिया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि शहर के सामाजिक व राजनीतिक शख्सियत नौशाद अली अंसारी ने विगत सप्ताह आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था। नौशाद अली अंसारी ने अरविंद केजरीवाल की सांप्रदायिक नीतियों के कारण अपने पद से त्यागपत्र दिया था। तभी से नगर में चर्चा जोरों पर थी। अंसारी द्वारा दबे कुचले दलित व मुसलमान की आवाज़ उठाने वाले बैरिस्टर असदुद्दीन साहब की पार्टी का दामन थामा है। नौशाद अली अंसारी की योग्यता को देखते हुए पार्टी द्वारा उन्हें बुरहानपुर विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया है। नौशाद अली अंसारी के महासचिव नियुक्त होने पर कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट सोहेल इस्माईल हाशमी, जिला अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट जहीरूद्दीन अर्श, विधानसभा प्रभारी अमान मोहम्मद गोटे वाला, साजिद अंसारी, इमरान हुसैन, हाफ़िज़ अहमद उल्लाह, रिजवान साहब और तमाम कार्यकर्ताओं ने नौशाद अली अंसारी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।