राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति की नदी पार करते समय पानी में डूबने से मौत हो गई है जिसका शव करीब 15 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ, देवरी पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है।

घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा के पास टुटेला पुल की है। एएसआई सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 13 सितंबर के शाम 3 बजे उसे समय घटित हुई जब ग्राम जोगीपुरा निवासी राम प्रसाद पिता मानसिंह आदिवासी उम्र 55 साल बाइक से अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम खरूआ के लिए निकाला था जो सुखचैन नदी के जोगीपुरा के पास टूटेला पुल पार करते समय बाइक से नीचे नदी में गिर कर बह गया जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने पुलिस थाना देवरी को जानकारी दी पुलिस ने रात्रि में एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर राम प्रसाद की तलाशी की। 13 सितंबर के सुबह करीब 7 बजे पठा घाट पर जामुन और कुआं के वृक्ष के बीच झाड़ियां में शव देखी गई। पुलिस ने शव को झाड़ियों से वापस निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए देवरी लाया गया और पंचनामा करवाई कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र धनीराम की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।