थांदला में विश्व साक्षरता दिवस अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला में विश्व साक्षरता दिवस अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ | New India Times

थांदला विकासखंड में एसडीएम तरुण जैन की उपस्थिति में विश्व साक्षरता दिवस अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साक्षरता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने पर एस डी ओ पी एवं पुलिस विभाग का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सभी संकुल सह समन्वयक एवं बीआरसी बीईओ एवं ज़िला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। एसडीओपी राठी द्वारा बताया गया कि साक्षरता अभियान में हमारे विभाग की ओर से जो भी सहायता हो सकेगी हम पूरी तरह से करने का प्रयास करेंगे इस अभियान में हर विभाग की अपनी ज़िम्मेदारी है और उस ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर हम अपने ज़िले को साक्षर बना पायेंगे।

New India Times

कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की योग्यता को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक्त होकर धर्म, वर्ग, जाति, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में एसडीओपी रविंद्र राठी, ज़िला प्रोड़ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, थांदला बीआरसी संजय सिकरवार, थांदला ब्लॉक साक्षरता प्रभारी अनिल शर्मा, सह समन्वयक बलवीर सिंह, सह समन्वयक राकेश डाबी, नियाज जन शिक्षक राजमहल राठौर एवं थांदला ब्लॉक के सभी सह समन्वयक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथी उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d