गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

पुलिस थानों की टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देकर 10 शराब विक्रेताओं के विद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, लगभग 13,270 रूपये क़ीमत की शराब जब्त की गई है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध शराब विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्र अनुभाग दतिया, एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा, एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर, एसडीओपी विनायक शुक्ल अनुभाग बड़ौनी के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पुलिस दतिया की अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए ज़िले में अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों पर जाकर 10 शराब विक्रेताओं के विद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर, लगभग 13,270 रूपये क़ीमत की शराब सहित 80 देशी व अंग्रेजी के क्वार्टर जब्त किये हैं।