मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ज़िले के ग्राम फोफनार में गत माह आई बाढ़ से हुए नुकसान पर मुनासिब मुआवजा ना मिलने और मुआवज़े में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पीड़ित ग्राम वासियों का समूह अपनी मांग के समर्थन में और कलेक्टर बुरहानपुर का ध्यान आकर्षित करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। उनके पहुंचने के साथ उनकी मांगों के समर्थन में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भाई भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्हों ने कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल को फोफनार में हुए नुकसान का अभी तक ना सर्वे हुआ ना ही मुआवजा दिया गया, इसी बात को लेकर समस्त ग्रामवासीयों के साथ उन्हें स्थित से अवगत करवाया। साथ ही निर्देशित किया की जल्द से जल्द फोफनार ग्राम का दौरा कर सभी को मुनासिब मुआवजा दिया जाए। ग्राम वासियों में आक्रोश रक्त करते हुए चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।