रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के लिये गाँव-गाँव नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में विकास रथों द्वारा भ्रमण किया जा रहा।
विकास रथ द्वारा ग्राम पंचायत मोड एवं गोपालपुरा में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। रथ में लगी 8×10 की एलईडी के माध्यम से एक घंटे की विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये गए। एक घंटे के वीडियो में सबसे पहले जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जा रही है। इसके बाद क्रमशः रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब अद्भुत मध्यप्रदेश, जन सरोकार वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही हैं। “विकास रथ विकास किया है विकास करेंगे 40 दिन तक भ्रमण करेगा।