पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल (भापुसे) के निर्देश पर संपूर्ण जिले के थानों में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध मुहीम चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर क्षेत्र में ऐसे बदमाशों को चिन्हित करने के लिए लगाया गया जो अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाकर लोगों पर धौंस जमाते हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे एंव डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विशेष मुहीम चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही से पूर्व प्रत्येक थाने की पुलिस टीम बनाकर उन्हे थाना क्षेत्र में ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लगाया गया जो अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाते हैं एवं लोगों को डराते धमकाते हैं। इस तरह से ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 400 बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा गया और उनसे लगभग 48 अवैध हथियार बरामद किए गये। ग्वालियर पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।