कमलनाथ एवं नकुलनाथ के विकास कार्यों एवं योजनाओं को हर मतदाता तक पहुंचाएं: सुनील उईके | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कमलनाथ एवं नकुलनाथ के विकास कार्यों एवं योजनाओं को हर मतदाता तक पहुंचाएं: सुनील उईके | New India Times

आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक ओर जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ पूरे जिले के संगठन में कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार बैठक कर एक एक बूथ की रणनीति बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके भी ब्लॉक के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपनी विधानसभा के दूरस्थ बूथों पर बैठक कर संगठन में कसावट ला रहे है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी जा सकें। विधायक सुनील उईके ने नवेगांव ब्लॉक के कटकुही क्षेत्र एवं दमुआ ब्लॉक के रामपुर क्षेत्र के बाद मंगलवार को देर रात तक तामिया ब्लॉक के चावलपानी क्षेत्र में बोदलकछार, छींदढाना, हरकपुरा, चावलपानी एवं झिरपा में बूथ के पन्ना प्रभारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायक से खुलकर चर्चा करते हुए आगामी चुनाव में अपनी तैयारी के संबंध बात की। विधायक श्री उईके ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमे हमारे नेता कमलनाथ एवं नकुलनाथ के द्वारा कराए गए विकास कार्यो एवं योजनाओं को बूथ के आखरी कोने तक पहुँचानी है। जिससे कि हम भाजपा के झूठ एवं उनकी खोखली योजनाओं की पोल आम जनता कों बता पाए। अब समय काफी कम बचा है इसलिए अब हमें कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा।

बैठकों में विधायक सुनील उईके के साथ सरपंच संघ तामिया के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, चावलपानी उप ब्लॉक अध्यक्ष उमरावशाह उईके, भवानी पटेल , अंकित राय, यशदीप साहू, रूपेश राय, देवेंद्र ठाकुर, अजय मालवी, मोहित चौकसे, अरविंद पाटकर, सुरेश गुप्ता, संतोष उईके, राजवेंद्र गज्जाम, अमित ठाकुर, बंशी उईके, अशोक राकेसिया, पुशु टेकाम, देवीप्रसाद गुप्ता सहित काँग्रेस कार्यकर्ता एवं पन्ना प्रभारी उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d