इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

गुना डाक संभाग के द्वारा स्थानीय राज विलास होटल में निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) पवन कुमार डालमिया के नेतृत्व में एक कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन किया गया। जिसकी थीम थी ‘प्रवाह‘- जन सेवा के संकल्प का।

मध्य प्रदेश डाक परिमण्डल में चलाये जा रहे अमृत ग्राम अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया एवं इस वित्तीय वर्ष में डाक विभाग के नए लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्य योजना बनाई गई। डाक अधीक्षक गुना विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गुना डाक संभाग जनसेवा का संकल्प लेकर नए भारत के निर्माण हेतु प्रयासरत है। गुना डाक संभाग ने बीमा पॉलिसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खाते, लाड़ली बहना के खाते खोलने एवं 60000 लोगों तक तिरंगे पहुंचाने का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

पवन कुमार डालमिया ने बताया कि पूरे भारत में लगभग 1 लाख 60 हजार डाकघर हैं, और लगभग इतने ही पूरे देश में कुल बैंक शाखाएं हैं। उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार को योजनाओं को सही प्रकार से गांव गांव तक पहुंचने की जरूरत है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की ग्रुप एक्सिडेंटल गार्ड (जीएजी) पाॅलिसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने पाॅलिसी के लाभ बताए जिसमें मात्र 399 रु प्रतिवर्ष में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा किया जाता है। चूंकि हर गांव में डाकघर है, इसलिए शाखा डाकपालों की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक है। शाखा डाकपाल माननीय प्रधानमंत्री के अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने हेतु कृत्संकल्पित है। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु विभाग प्रयासरत है। इस मौके पर समस्त विभाग के अधिकारी गण, कर्मचारी गण, एवं समस्त स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।