गुना डाक संभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन | New India Times

इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

गुना डाक संभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन | New India Times

गुना डाक संभाग के द्वारा स्थानीय राज विलास होटल में निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) पवन कुमार डालमिया के नेतृत्व में एक कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन किया गया। जिसकी थीम थी ‘प्रवाह‘- जन सेवा के संकल्प का।

गुना डाक संभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन | New India Times

मध्य प्रदेश डाक परिमण्डल में चलाये जा रहे अमृत ग्राम अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया एवं इस वित्तीय वर्ष में डाक विभाग के नए लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्य योजना बनाई गई। डाक अधीक्षक गुना विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गुना डाक संभाग जनसेवा का संकल्प लेकर नए भारत के निर्माण हेतु प्रयासरत है। गुना डाक संभाग ने बीमा पॉलिसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खाते, लाड़ली बहना के खाते खोलने एवं 60000 लोगों तक तिरंगे पहुंचाने का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

गुना डाक संभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रवाह का आयोजन | New India Times

पवन कुमार डालमिया ने बताया कि पूरे भारत में लगभग 1 लाख 60 हजार डाकघर हैं, और लगभग इतने ही पूरे देश में कुल बैंक शाखाएं हैं। उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार को योजनाओं को सही प्रकार से गांव गांव तक पहुंचने की जरूरत है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की ग्रुप एक्सिडेंटल गार्ड (जीएजी) पाॅलिसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने पाॅलिसी के लाभ बताए जिसमें मात्र 399 रु प्रतिवर्ष में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा किया जाता है। चूंकि हर गांव में डाकघर है, इसलिए शाखा डाकपालों की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक है। शाखा डाकपाल माननीय प्रधानमंत्री के अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने हेतु कृत्संकल्पित है। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु विभाग प्रयासरत है। इस मौके पर समस्त विभाग के अधिकारी गण, कर्मचारी गण, एवं समस्त स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: