सपा नेताओं ने 22 सूत्रीय ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. भाजपा सरकारों ने हर वर्ग हर समाज को दिया धोखा: तनवीर खान | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

सपा नेताओं ने 22 सूत्रीय ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. भाजपा सरकारों ने हर वर्ग हर समाज को दिया धोखा: तनवीर खान | New India Times

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद शाहजहांपुर की जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से खिरनी बाग चौराहे पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में पार्टी के नेता व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशाल संख्या में इकट्ठा होकर खिरनी बाग चौराहे से जुलूस के रूप में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज़ोरदार प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश शासन की महामहिम राज्यपाल महोदया को 22 सूत्रीय संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्रा को सौंपा।

सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है भाजपा सरकारों ने हर वर्ग हर समाज को धोखा ही देने का काम किया है उन्होंने कहा महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है देश और प्रदेश की जनता इनकी असलियत को जान चुकी है आने वाले लोकसभा के चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी।

पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं सिर्फ झूठ के दम पर ही भाजपा सरकार चल रही है।

सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सिर्फ जनता को न्याय दिला सकती है प्रत्येक संघर्ष में समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और बेसहारा लोगों के साथ खड़ी होती है।

पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व सपा प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, निगोही नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव परवेज़ अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सरताज खान,गायत्री वर्मा, संजीव वर्मा, महावीर यादव, नसीम खान, डॉ नवनीत यादव, अजीज खान, प्रेमचंद कश्यप(एड),अतिउल्ला सिद्दीकी, मुनेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: