स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली प्रशासन एवं रोटरी क्लब ने नगर के मुख्य मार्गों से निकाली | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली प्रशासन एवं रोटरी क्लब ने नगर के मुख्य मार्गों से निकाली | New India Times

मेघनगर प्रशासन एवं रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से निकाली गई।

यह रैली नगर के इतिहास की पहली इतनी बड़ी रैली रही !इस रैली में नगर की तमाम विद्यालय के 22 सौ से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तीया लेकर चल रहे थे।

New India Times

रैली का नगर के आजाद चौक पर नगर परिषद द्वारा बच्चों को कोल्ड ड्रिंक (ठंडा ) दिया गया।
यह रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कन्या शाला पहुंची यहां पर रोटरी क्लब अपना के सदस्यों ने तमाम स्कूली बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरण किए।

रैली के समाप्त होते ही इंद्र देवता भी प्रसन्न हुए जोरदार बारिश हुई

उक्त रैली को ऐतिहासिक बनाने में अनुविभागीय अधिकार राजस्व मुकेश सोनी, तहसीलदार कटारे, बिईओ जी एस देवहरे, सिईओ राहुल वर्मा, शिक्षक फिरोज खान, जोसेफ मावी, अमर सिंह नायक, श्रीमती सुब्रदा, श्रीमती ललिता श्रीमती द्राक्ष कुंडल, श्रीमती पूजा जायसवाल, दिलीप ठाकुर, दिनेश कुमार दिवाकर, दिलीप गोड, कल सिंह डामोर, मंगल सिंह गणावा, रोटरी क्लब अपना के सभी रोटेरीयन साथीयो का सराहनीय योगदान रहा।

नगर परिषद के कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी मतदाताओं को जागरूक किया

2 दिन पहले से ही सभी लोगों में काफी बहुत उत्साहा था और उत्साह पूर्वक इस रैली को सफल बनाने के लिए कार्य किया गया।
स्वीप एक्टिविटी अंतर्गत कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीय होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपना मताधिकार का प्रयोग” करने की भी शपथ ली गई।

रैली में ये आकर्षण का केंद्र रहे हैं

उत्कृष्ट कन्या शाला में भारत का नक्शा बनाकर बॉर्डर लाइन पर सभी लड़कियों को खड़ा किया गया एवं नक्शे के बीच में इलेक्शन कमीशन का लोगो बनाया जिस पर छात्राओं को खड़ा किया गया एवं रोटरी क्लब द्वारा उन लड़कियों के सर पर तिरंगा कलर की अलग- अलग तीन कलर टोपी पहनाई गई वहीं टोपी पहन कर जो लड़कियां एवं लड़के रैली में शामिल हुए रैली में शामिल लोगों को भी तिरंगा कलर की कैप पहनाई गई एवं रैली के आगे संत अर्नोल्ड स्कूल के स्काउट बैंड चल रहे थे। दर्शकों ने मतदाता जागरूकता रैली को सराहा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading