राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाला निःशुल्क राशन सेल्समेन और खाद्य अधिकारी मिलकर डकार रहे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। हालत यह है कि पिछले 5 माह से दर्जनों गांव में राशन वितरण नहीं हुआ है जिससे गांव-गांव के लोग राशन की मांग को लेकर देवरी पहुंच रहे हैं और एसडीएम को ज्ञापन दे रहे हैं।
ताजा मामला देवरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विकासखंड केसली की ग्राम पंचायत खतौला के बगदरी गांव का है। जहां के ग्राम बगदरी के बड़ी संख्या में लोगों ने देवरी आकर एसडीएम कार्यालय के सामने करीब आधा घंटे तक फूड इंस्पेक्टर के मुर्दाबाद नारे लगाने लगे और 5 महीने के राशन देने की मांग करने लगे, जब एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो ग्रामीण धरने पर बैठ गए और फूड इंस्पेक्टर राशन दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और फूड इंस्पेक्टर द्वारा जबरन हस्ताक्षर करने पर हटाने की मांग करने लगे।
दरअसल आदिवासी अंचल ग्राम बगदरी से करीब 50 से अधिक गरीब मज़दूर को पिछले 5 माह से राशन नहीं मिला है जिससे वह परेशान हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू के नेतृत्व में सभी ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए शाम को एसडीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन जब ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम नहीं पहुंचे तो ग्रामीण नाराज़ हो गए और कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया एवं फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। और हटाने की मांग करने लगे ग्रामीण यह भी नारे लगा रहे थे कि राशन नहीं तो वोट नहीं। करीब आधा घंटे बाद पहुंचे एसडीम गगन बिसेन ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया और जांच करने का आश्वासन देकर चले गए।