हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:
मंगलवार को पडरवा ग्राम सभा में बड़े अदब से नम आंखों के साथ इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में चहेल्लूम की ताजिया जुलूस निकाल कर अमन शांति से आपस मे मनाया गया। जिसमें उपस्थित पडरवा ग्राम सभा के दोनों समुदाय सहमत होकर चौक पर बड़े अकीदत के साथ बैठाया गया साथ में मिठाइयां भी बांटी गईं। इस दौरान वर्तमान प्रधान भूपेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अजीत कुमार सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, रविंद्रर सिंह, इंद्रबहादुर सिंह, ताजिया दारी करने वाले रमजान खान, मुगल खान, गुलाम रसूल, सुलेमान अली, अव्वल खान, सलीम अहमद, मुस्ताक खान, हामिद खान, मुमताज खान, मनौवर अली पेश इमाम, शाहीद राजा, इसराइल खान, इस्माइल खान, जबरिल खान, उस्मान मोहम्मद, करीम अली, हनीफ खान,हकीम खान, हीफाजत हुसैन, फैसल खान, अनवर खां, अहमद रजा, सलीम खान, तस्लीम ख़ान, बाबू खान, जनाब मोहम्मद अली हुसैन, हसनैन रजा कमल रजा, राजा बाबू, जमाल कमाल, और जावेद अख्तर, सेर मोहम्मद वारी हसन रोशन अली निजामू दिन गोपाल बिस्वास पिंटू आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.