संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

घाटीगाँव एसडीओपी संतोष पटेल व थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर द्वारा घटीगाँव के आस-पास के विद्यालयों में पढ़ाने जाने वाले शिक्षकों को रास्ते में ही रोककर पहले हल्दी चावल का टीका लगाया उसके बाद फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना की और फिर हेलमेट का उपहार देकर शिक्षक दिवस मनाया। कोई भी जितना बड़ा अधिकारी बना है शिक्षकों की बदौलत ही बना है। अपने गुरुजनों के पास तो नहीं जा पाये लेकिन आज दुनिया के सबसे बड़े पद गुरु का कर्मस्थली पर सम्मान किया। शिक्षकों के सम्मान में ग्वालियर के समाजसेवी अनिल जैन भी पुलिस के साथ उपस्थित रहे जिन्होंने अपने गुरुजनों का सम्मान किया।
एक दर्जन गुरुजनों का सम्मान पुलिस द्वारा किया गया जिसमें से राजवीर गुर्जर प्राथमिक विद्यालय राई का पूरा आदिवासी मोहल्ला राजेंद्र कुमार अंब प्राथमिक विद्यालय घाटीगाँव अरविंद केन सारथी विद्या मंदिर घाटीगाँव व अन्य को हेलमेट डोनेट की गई तथा शिक्षा से पहले सुरक्षा का संदेश दिया गया।