जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल नरेला विधानसभा में संविधान बचाओ रैली का बड़ा आयोजन किया गया। हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने रैली रेलवे ग्राउंड प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर शहर के प्रभात चौराहा तक जबरदस्त नारे बाज़ी के साथ रैली ने ब्रह्मण किया हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, सभी वक्ताओं ने मंच से एक ही नारा दिया था कि डरो मत मोहब्बत की दुकान खोलना है नफरत ख़त्म करना है और किसी से भी नहीं डरना है।

दरअसल इस बड़ी रैली में शक्ति प्रदर्शन भी खूब हुआ जहां कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान, के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, महासचिव समन्वयक आसिफ जकी भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट साविस्ता जकी वार्ड नंबर 41 से एवं उपाध्यक्ष सावर खान एवं हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए