अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को नगर पंचायत इटवा के डुमरियागंज रोड़ पर स्थित एक निजी मकान पर आयोजित किया गया। जिसमें इटवा तहसील कमेटी के पुनर्गठन के लिए के समीक्षा किया गया। जिसमें दूसरी बार अनिल गौतम को अध्यक्ष, राम प्रगट बौद्ध को महामंत्री व राधेश्याम गौतम को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले तथागत बुद्ध व बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उसके उपरांत ज़िला उपाध्यक्ष डा. जेपी बौद्ध ने लोगों को त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना ग्रहण कराया। संगठन के जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा, जिला व तहसील स्तरीय सभी ज़िम्मेदार पदाधिकारी पूरे मनोयोग से संगठन को मज़बूत करने में अपना योगदान दें। जिससे तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाया जा सके।
मंडल महासचिव केदारनाथ आज़ाद ने कहा मनोनीत सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें। जिससे संगठन के साथ-साथ समाज के उत्थान होने में गति मिलेगी।
संचालन-जिला उपाध्यक्ष जय किशोर गौतम ने किया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ज़िला आडीटर संतोष कुमार आज़ाद, ज़िला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सक्सेना व ज़िला सचिव अरुण कुमार भारती रहे।
इस दौरान मुन्ना गौतम, दिनेश गौतम, पिंगल प्रसाद, अजय गौतम, राम औतार, राजकुमार, ओमप्रकाश, कल्लू गौतम, परशुराम, ध्रुव कुमार, अश्विन गौतम आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।