तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब | New India Times

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा रविवार को तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुपस्थित मिले डॉक्टर्स और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं मेले के दृष्टिगत मिली कमियों को दूर करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला संचालित किया जाता है। जिससे ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। इन मेलों के माध्यम से एक छत के नीचे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और दवाएं भी दी जाती हैं। साथ ही जांच भी की जाती हैं। इन मेलों की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से उनके द्वारा रविवार को तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वे सबसे पहले पीएचसी चंदापुर पड़री पहुंचे। जहां तैनात मेडिकल ऑफिसर और फार्मासिस्ट देरी से पहुंचे। वहीं फार्मासिस्ट 30 अगस्त से अनुपस्थित पाए गए। बिजली भी कटी हुई मिली और साफ सफाई का अभाव मिला। इसके बाद वह पीएचसी ईसानगर पहुंचे, जहां पर आयुष चिकित्सक डॉ विनीत सिंह 2 सितंबर से अनुपस्थित पाए गए और ऑप्टोमेट्रिस्ट जितेश कुमार मिश्रा 1 सितंबर से अनुपस्थित मिले। देरी से पहुंचे डॉक्टर्स और अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं ईसानगर सीएचसी के अधीक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सीएमओ धौरहरा ब्लॉक की पीएचसी रंजीतगंज पहुंचे, यहां पर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश बहादुर अनुपस्थित मिले। ओपीडी कम मिली। माह में प्रसव भी कम हो रहे हैं। इन सभी में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी जगह पहुंचे मरीजों व भर्ती मरीजों से बात कर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी की।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d