बड़नगर की जनता के प्यार से अभिभूत हूं कच्चे धागे की कसम विश्वास नहीं टूटने दूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

बड़नगर की जनता के प्यार से अभिभूत हूं कच्चे धागे की कसम विश्वास नहीं टूटने दूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | New India Times

मध्य प्रदेश के मुखिया लोकप्रिय ओजस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़नगर में कृषि उपज मंडी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहनों के द्वारा बांधे गए कच्चे धागे के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।

मैं बहनों के दुख- सुख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली है।
इस योजना में धीरे-धीरे राशि बढ़ा कर 3000 रु तक की जाएगी।

लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़नगर की जनता द्वारा किए गए स्वागत एवं दिए गए प्यार से मैं अभिभूत हूँ ।

उन्होंने मंच से बड़नगर की जनता के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बड़नगर तहसील के 18 गांवों के अलावा शेष रहे गांवो को भी नर्मदा के पानी से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपए की लागत के मल्टीपरपज स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दी तथा अन्य विभिन्न सड़के व पूल पुलियों के निर्माण को मंजूरी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने
दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिलाओं , बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए चलाई जारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा ये सब योजनाएं बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अब केवल रेल से नही बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन यात्रा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के हर बच्चे की शिक्षा का प्रबंधन भी सरकार कर रही है। चाहे तकनीकी शिक्षा हो या चिकित्सा शिक्षा।

जितना भी पैसा लगेगा सरकार उसका वहन करेगी मुख्यमंत्री ने कहा की लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।

योजना राशि को क्रमिक बढ़ाकर 3000 रु किया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया ने भी संबोधित किया व कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के कल्याण की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।

150 करोड़ रुपये की लागत के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बड़नगर में 150 करोड़ रुपये की लागत के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

प्रमुख रूप से जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया उनमें जिले के ऊंटवास, लाहोरिया के उप स्वास्य्य केन्द्र का लोकार्पण, नगर पालिका परिषद बड़नगर द्वारा सीसी रोड डामरीकरण, ओएचटी फिडर डिस्रिथ्ब्यूशन के कार्यों का भूमिपूजन किया।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, बड़ावदा से कलसी दोत्रू मार्ग तथा कोट चौराहा से नयापुरा सीसी मार्ग का भूमिपूजन , उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहाना भिड़ावद अमला ब्रिज का लोकार्पण तथा लोहाना भिड़ावद अमला चामला नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया।

इसी तरह सेतु संभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले चामला नदी पर खंडवासुरा से भिड़ावद के बीच जलमग्नीय पुल, उज्जैन जिले में नागदा रोहलखुर्द पर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य का भमिपूजन किया।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, माधोपुरा से करोंदा मार्ग के कार्य का भूमिपूजन किया गया । इसी तरह उज्जैन के गढ़कालिका मन्दिर चौराहे से ओखलेश्वर शमशान घाट तक रोड चौड़ीकरण, पालखेड़ी से हासामपुरा मार्ग, बुचाखेड़ी से असलाना, दाऊदखेड़ी से सांवराखेड़ी मार्ग, शनि मन्दिर से दाऊदखेड़ी होते हुए चिन्तामन रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया ।

वही बड़नगर के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या ने क्षेत्र की जनता के लिये ….. वही बड़नगर में बन रहे 150 बेड के अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज खोलने व चामलेश्वर पुलिया की मांग की रखी जिससे कि 40 से 45 गांव के लोगो को लाभ मिल सके
मुकेश पंड्या पूर्व विधायक बड़नगर, बड़ी संख्या में सभा स्थल पर लोग उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d