अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

स्वेस संस्थान द्वारा दो शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान अध्यक्षीय भाषण में हाजी अखलाक भैया ने कहा कि हमें गर्व है कि शिक्षकों ने अब तक कई छात्र तैयार किये हैं जो आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कभी भी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया इसीलिए वे विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक बन गये और संस्था की शैक्षिक प्रगति में बहुमूल्य भूमिका निभाई। ऐसे शिक्षकों की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
इस अवसर पर जाहिद हुसैन ने संस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्था की प्रगति कर्मचारियों एवं संस्था के सामूहिक प्रयास से होती है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक को संस्था की ओर से शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि में हाजी अफ्फान, जाहिद हुसेन, शब्बीर अहमद, शकील अहमद, हज्जन ज़ुबैदा ज़्वजा ज़मीर अहमद मुल्ला सर, महेरू, ज़ीनत कौसर ज़ाहिद हुसेन, डॉ. अनस अब्दुल मुहीत व अनीस अहमद भैय्या आदि उपस्थित थे।