सांसद, विधायक व महापौर ने दिखाई हरि झंड़ी, यात्रियों को मिलेगी राहत, पहली बार छह ट्रेन का रतलाम में ठहराव हुआ शुरू | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सांसद, विधायक व महापौर ने दिखाई हरि झंड़ी, यात्रियों को मिलेगी राहत, पहली बार छह ट्रेन का रतलाम में ठहराव हुआ शुरू | New India Times

किसी भी क्षेत्र का विकास वहां मिलने वाली परिवहन सुविधा पर निर्भर करता है।

अगर यात्री ट्रेन की सुविधा बढ़ेगी तो निवेशक अधिक आकर्षित होंगे।

लंबे समय से छह यात्री ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे, जो रतलाम में बगैर ठहराव लिए सीधे आगे के स्टेशन पर चली जाती थी।

अब इन ट्रेन के ठहराव से रतलाम का कोंकण रेलवे से लेकर दक्षिण के राज्यों से जुड़ाव और अधिक गहरा होगा।

पहले दिन 10 टिकट की बिक्री हुई

ये बात सांसद गुमान सिंह डामोर, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने प्लेेटफॉर्म नंबर चार पर यात्री ट्रेन हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस के पहली बार हुए ठहराव के दौरान हरी झंड़ी दिखाने के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कही। पहले दिन इस ट्रेन में अलग-अलग रेलवे स्टेशन के लिए 10 टिकट की बिक्री हुई।

रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने भी संबोधन दिया।

बढ़ाएंगे सुविधा

सांसद डामोर ने कहा कि कई बार उनको रतलाम से लेकर अन्य स्टेशन के यात्रियों के पत्र मिले। इसमें इन ट्रेन के रतलाम में ठहराव की मांग की जाती थी।

इतना ही नहीं, विधायक काश्यप ने भी इस बारे में कई बार युवाओं की इस मांग के बारे में उल्लेख किया। विधायक काश्यप ने कहा रतलाम को औद्योगिक निवेश का हब बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए हर स्तर पर काम चल रहा है।

ट्रेन के ठहराव से रतलाम के कारोबार को गति मिलेगी। जिला भाजपाध्यक्ष लुनेरा ने कहा रतलाम की पहचान में एक बड़ा कारण यहां सर्व सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन भी है। मंडल रेल प्रबंधक कुमार ने कहा यात्रियों को सुविधा देने में रेलवे कभी पीछे नहीं रहती है। रेल मंडल के अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

रतलाम व झाबुआ के बामनिया में इन ट्रेनों का ठहराव शुरू

ट्रेन नंबर 12432 हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 30 अगस्त से चलने वाली रतलाम दोपहर 2.02/2.05 बजे व ट्रेन नंबर 12431 तिरुवनंतपुरम – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त से चलने वाली रतलाम तड़के 3.47/3.50 बजे ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 12908 हजरत निजामुद्दीन – बांद्रा एक्सप्रेस 31 अगस्त से चलने वाली रतलाम मध्य रात्रि 12.13/12.18 बजे व ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 सितंबर से चलने वाली रतलाम देर रात 1.48/1.53 बजे ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 22414 हजरत निजामुद्दीन – मडगांव एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 1 सितंबर से चलने वाली रतलाम दोपहर 2.02/2.05 बजे व ट्रेन नंबर 22413 मडगांव हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 सितंबर से चलने वाली रतलाम तड़के 3.47/3.50 बजे ठहराव होगा।

एवं झाबुआ के बामनिया में भी जम्मूतवी प्रायोगिक तौर पर रुकना शुरू, बामनिया स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 30 अगस्त से, गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णी देवी कटड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस दो सितंबर से, हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस 4 सितंबर से, जामनगर- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा- जामनगर एक्सप्रेस का 30 अगस्त से ठहराव देकर चलेगी। वैष्णोदेवी जाने वाली सभी ट्रेनें शाम 6:52 और आने वाली ट्रेनें सुबह 7:20 बजे रुकेंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading