राजस्व पखवाड़ा पर्व पर बेस्ट कर्मियों का हुआ सम्मान, गरुड़ कॉलेज में मतदाता पंजीकरण युवा संवाद का किया गया आयोजन | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

राजस्व पखवाड़ा पर्व पर बेस्ट कर्मियों का हुआ सम्मान, गरुड़ कॉलेज में मतदाता पंजीकरण युवा संवाद का किया गया आयोजन | New India Times

राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजस्व पखवाड़ा मुहिम के तहत प्रशासन ने कई सामाजिक अंगों पर काम आरंभ कर दिया है। जिलाधीश आयुष प्रसाद के मार्गदर्शन में हर तहसील में मतदाता पंजीकरण एवं नुतनीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जामनेर ब्लॉक में तहसीलदार नानासो श्रीपती आगले ने शेंदूर्णी के अप्पासाहब गरुड़ कॉलेज में युवा संवाद स्थापित किया जिसमें वोटर कार्ड रजिस्ट्री और नुतनीकरण पर मार्गदर्शन किया गया। राजस्व विभाग की ओर से दिए जाने वाले तमाम दाखिलों के निर्गमन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वोटिंग कार्ड के विषय में ऑनलाइन आवेदन voter helpline EPIC की तकनीकी ज्ञान से छात्रों को अवगत कराया गया।

राजस्व कोर्ट में हुआ सम्मान

राजस्व पखवाड़ा पर्व पर बेस्ट कर्मियों का हुआ सम्मान, गरुड़ कॉलेज में मतदाता पंजीकरण युवा संवाद का किया गया आयोजन | New India Times

1 अगस्त राजस्व दिवस के आयोजन पर उत्तम कर्तव्य परायणता के लिए कर्मियों को प्रमाणपत्र बहाल कर सम्मानित किया गया जिसमें RNT प्रशांत निंबोलकर, RNT चैताली दराडे, वरिष्ठ बाबू सतीश इंगले, मंडल अधिकारी महादेव फड़, प्रतिभा शिरसाठ, राजस्व सहायक संतोष तंवर, विष्णु तायडे, पटवारी नितिन सोनवाने, मीनाक्षी पडांगले, सारथी मनोज वाल्हे, चपरासी सुनील राठौड़, रत्ना माली, कोतवाल कैलाश मोरे, अमोल सटाले, पुलिस पाटील सागर जाधव, कैलाश चौधरी, राशन दुकानदार एस यू जैन, दीपक काबरा, ई सेवा चालक भूषण सैतवाल, जयेश पाटिल शामिल है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading