रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

क्रेशर प्लांट से कॉपर वायर और ट्रांसफार्मर का ऑयल चुराने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए अलग से एसआईटी गठित की जाएगी।
यह टीम अब तक हुई सभी वारदातों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बदमाशों का पता लगाएगी।
इसमें सीसीटीवी फुटेज भी अहम सुराग साबित होंगे।
गौरतलब है कि जिले में अलग- अलग स्थानों पर 30 क्रेशर प्लांट संचालित है।
यहां साल भर के भीतर ही करीब 25 लाख से ज्यादा की चोरी हो चुकी है।
बदमाश एक ही तरह से वारदात को अंजाम देते हुए कॉपर वायर और ट्रांसफार्मर का ऑयल चुराकर ले गए।
एक बार फिर बदमाशो ने करीब 3 लाख रुपए का कॉपर चुराया
अब तक एक भी वारदात में पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
इस बीच एक बार फिर बदमाशों ने ग्राम नवापाड़ा में स्थित मेरावत स्टोन क्रेशर को निशाना बनाते हुए करीब तीन लाख रुपए का कॉपर वायर चुरा लिया।
ऐसे में क्रेशर संचालक सुशील शर्मा, हेमेंद्र पटेल, लाखन सिंह सोलंकी, बहादुर हाड़ा, विशाल कटकानी आदि एस पी अगम जैन के पास पहुंच गए।
उन्होंने आवेदन के साथ साल भर में हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी भी एस पी को दी।
इसके बाद एस पी ने पहले सबंधित थाना प्रभारियों से बात की फिर अलग से एसआईटी गठित करने के आदेश दे दिए।
चूंकि सारी वारदात को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है, इसलिए इसमें किसी एक ही गिरोह का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में एस पी ने अलग से एसआईटी ही गठित करने के आदेश दे दिए। सभी स्टोन क्रेशर संचालकों से वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं।
इस तरह से देते हैं वारदात को अंजाम
बदमाश ट्रांसफार्मर की बिजली काटकर उनमें से लाखों रुपए के कॉपर के तार और ऑयल चुरा लेते हैं।
फिर इन्हें अच्छे खासे दाम पर बेच दिया जाता है।
ये पूरा काम एक या दो व्यक्ति नहीं कर सकते।
जिससे इतना तो तय है कि वारदात में पूरा गिरोह शामिल है। ये जिले की भौगोलिक स्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है।
क्योंकि कुछ स्टोन क्रेशर ऐसे स्थानों पर स्थित है जहां आने जाने के लिए रास्ते का ठीक से पता होना जरूरी है। ट्रांसफार्मर काट दिया था।
यहां पर हो चुकी है वारदात
केस-1: पिछले दिनों बदमाश निलय स्टोन क्रेशर से 230 मीटर केबल चुरा ले गए थे। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है। क्रेशर संचालक सुरेश कुमार ने बताया पूर्व में भी दो बार केबल चोरी की घटना हो चुकी है। अब तक 6 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है, लेकिन एक बार भी पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई।
केस-2: नेशनल हाई वे पर देवझिरी में स्थित मनोहरलाल भंडारी के क्रेशर प्लांट को निशाना बनाते हुए बदमाश उनके प्लांट पर लगे 500 केवीए के ट्रांसफार्मर से कॉपर और ऑयल चुरा ले गए थे।
केस- 3: देवझिरी में ही पूर्व नपाध्यक्ष मन्नू डोडियार के बेटे रवि के क्रेशर प्लांट को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने
अलग से एसआइटी गठित कर रहे हैं
सभी वारदात को एक ही तरह से अंजाम दिया गया है। इसके लिए हम अलग से एसआईटी गठित कर रहे हैं। जल्द ही हम बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।
अगम जैन, एसपी, झाबुआ
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.