अतीश दीपंकर ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

पटना के पाटलिपुत्रा ग्राउण्ड के पाटलिपुत्रा गोलम्बर में सावन मेला का भव्य आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन आरम्भ बिजनेस एण्ड मार्केटिंग के द्वारा किया जा रहा है। मेला का उद्घाटन ज्ञान निकेतन के निर्देशक सह समाजसेवी सायण कुणाल ने आज शाम किया। मौके पर मेला के विक्की पाण्डेय ने बताया कि, इस मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेले में भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गये हैं। जिनमें ब्रेक डांस, ज्वाईट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, ऐरोप्लेन, मिनी ट्रेन, घूम बाईक, मिक्की माउस, वॉल-वंशी, किड्स राईड इत्यादि है।

मेला के अभिषेक सिंह एवं अभय सिंह ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए है। जिसमें हैण्डलुम हैण्डीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, मुम्बई के फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग एवं अन्य बहुत सारे घरेलू जरूरतों का सामान एक ही साथ एक ही जगह उपलब्ध होंगे, साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावा खान-पान की भी विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्टीज इत्यादि मौजूद है।
यह मेला रोजाना दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेगा। मेला में प्रवेश निःशुल्क है।
सावन महीने के सावन मेला में सभी महिला- पुरुष, बच्चें परिवार के साथ सभी लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं।

Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.