मसूद उर रहमान, आजमगढ़/लखनऊ (यूपी), NIT:

हमें कर इल्म का वारिस ये करते हैं दुआ तुझे।
करें हम नाम को रौशन यहां से मुल्क व मिल्लत का।।
अल असरफ जी.के. कम्पटीशन 2023 सिक्ठी का परिक्षा परिणाम कार्यक्रम समौधी स्थिति रायल्स पैलेस पर देर रात्रि संपन्न हुआ जिसमें आजमगढ़ व मऊ जनपद के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। परिणाम में घोसी के छात्र पियुष विश्वकर्मा पुत्र श्रवण कुमार शर्मा निवासी अहमद पुर असना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय कैटेगरी में प्रथम स्थान मोहम्मद सोरैम निवासी रसूलपुर अमिलो ने प्राप्त किया वहीं तृतीय कैटेगरी में मो मिनहाज निवासी सिक्ठी मुबारकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. सरफराज नवाज, डॉ बिलाल उस्मानी, डायरेक्टर सैयद आरफीन असदक साहब द्वारा उतीर्ण छात्रों को क्रमशः पहला इनाम 50 ग्राम चादी का सिक्का, द्वितीय 30 ग्राम, तृतीय 11 ग्राम चादी का सिक्का सहित प्रशस्ति पत्र दिया गया।
डायरेक्टर सैयद आरफीन असदक साहब ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और उनके परिजनों को बधाई दी। इस कम्पटीशन में 550 छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 45 छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर सैय्यद फहीम साहब, मास्टर अब्दुल अजीज, मास्टर इस्माइल, मास्टर कमरुद्दीन, मास्टर अबूजर, मास्टर फिरोज, अनवारूल हक, राशिद प्रधान, रामप्रवेश यादव, अजय प्रियदर्शी, अनिल यादव, वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.