टमाटर को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद | New India Times



मो मुजम्मिल,छिंदवाड़ा/ शहडोल (मप्र),NIT:

टमाटर को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद | New India Times

से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां टमाटर की वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी है. दरअसल टिफिन सेंटर चलाने वाले संजीव वर्मन ने खाना बनाते वक्त जब सब्जी में टमाटर डाल दिए तो उनकी पत्नी इतनी खफा हो गई कि वह बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई. पति ने पत्नी को खूब मनाने की कोशिश भी की और टमाटर न खाने की कसम भी खाई. इस पर भी वह नहीं मानी। इससे परेशान होकर संजीव ने अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने संजीव से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया. इसके बाद पुलिस ने संपर्क किया तो आरती वर्मन ने फोन उठाते हुए कहा कि वह अपनी बहन के घर उमरिया में है. इसके बाद पुलिस ने संदीप की पत्नी से बातचीत करा दी.अब पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने में जुटी हुई है. बता दें, संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाता है और साथ ही लोगों को टिफिन सेवा मुहैया कराता है. धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरती वर्मन से जब संपर्क किया तो उसने बताया कि संजीव वर्मन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है. इसी बात को लेकर वह नाराज है. इसी के चलते वह 4 वर्ष की बेटी के साथ बहन के घर चली गई. वहीं संजीव का कहना है कि विवाद की असली वजह टमाटर ही है. बताया जाता है कि संदीप और आरती की शादी 8 साल पहले हुई थी.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading